Wednesday, December 23, 2009

कब देश में गौओं पर अत्याचार बंद होगा

गत दिनों प्रात: पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में गौकशी की घटना जैसे-जैसे क्षेत्र में फैलती गयी लोगों में सन्नाटा छा गया। दर्जन भर गायों व बछड़ों के छत विक्षत अंग देखकर लोग स्तब्ध रह गये। विहिप, बजरंग दल व अन्य कई हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता देखते ही देखते सोनिया विहार के पास घटना स्थल पर एकत्रित हो गये और पुलिस तथा प्रशासन की नाकामी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे।
सोनिया विहार थानान्तर्गत हुई गौकशी की दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली, लोग अपने घरों से निकलकर गउ रक्षार्थ सड़को पर आ गये। विश्व हिन्दू परिशद् करावल नगर जिला के अध्यक्ष श्री मदन सिंह विश्ट, उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा, सहमंत्री सतीश कौशिक , बजरंग दल के जिला संयोजक शिव कुमार, जिला सुरक्षा प्रमुख तरूण बसंल, सेवा भारती के जिला मंत्री रूप किशोर, सोनिया विहार की निगम पारसद अन्नपूर्णा शर्मा व करावल नगर की पारसद ऊशा शास्त्री, राश्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष जय भगवान गोयल के साथ बड़ी संख्या में गौभक्तों ने घटना से क्षुब्ध होकर नारेबाजी की। सोनिया विहार के एस एच ओ सफदर अली व ए सी पी सागर के इस आश्वासन के बाद कि हम एफ आई आर दर्ज कर अपराधियों को तुरन्त पकडे़गे, मामला शान्त हुआ बाद में पुलिस ने एफआई दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

2 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

हिन्दू पूजते हैं इसलिये कुछ नहीं होगा. भारत मां, गंगा मां और गाय माता का यही हश्र होना बाकी था.

Pramendra Pratap Singh said...

भारतीय नागरिक की बात से सहमत हूँ, मुस्लिमो के आरक्षण होना चाहिये, किन्‍तु हिन्‍दूओ के प्रति जिनता आतंक हो सकता है होना चाहिये। यही है इस देश रीति